Moral stories / Bodh katha - शेर और चूहे की कहानी - Lion and the mouse story in hindi
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Moral stories / Bodh katha
शेर और चूहे की कहानी
Lion and the mouse story in hindi
बहुत समय पहले की चिंदरबन जंगल की कहानी है। नटखट मुन्नू चूहा मस्ती करता हुआ अपने बिल की ओर लौट रहा था कि रास्ते में गुफा के बाहर शेर गहरी नींद में सोया हुआ है। नटखट मुन्नू उस सोये शेर के ऊपर जा चढ़ा। मुन्नू चूहा यह अच्छी तरह जान चुका था कि शेर बहुत ही गहरी नींद में सोया हुआ है इसलिए उसने इस बात का फायदा उठाते हुए जोर-जोर से उछल कूद करना शुरू कर दिया
चूहे की उछल-कूद के कारण शेर की नींद खुल गई। lion and the mouse story in hindi शेर ने अपनी आँखे खोलकर देखा कि एक नन्हा चूहा उसके ऊपर कभी इधर तो कभी उधर घूम रहा है तो कभी जोर-जोर से कूद रहा है। यह देखकर शेर को बड़ा गुस्सा आया उसने झट से चूहे को अपने नुकीले पंजो में पकड़ लिया। चूहा शेर को गुस्से मे देखकर बहुत डर गया। उसे लगा आज तो वह जरुर मारा जाएगा। उसने शेर से विनती की, "महाराज ! मुझसे बहुत बड़ी भूल हो गई है। कृपा करके आप मुझे माफ कर दो। lion and the mouse story in hindi मुझे मत मारो ,अगर आप मुझे जाने देंगे तो मैं आपका एहसान कभी नहीं भूलूँगा और जीवन में मुझे कभी मौका मिला तो मैं आपके इस उपकार को अवश्य चूका दूँगा। चूहे की बात सुनकर शेर को हँसी आ गई। शेर बोला, “ तुम इतने छोटे होकर भला मेरे लिए क्या कर पाओगे?” चूहे को इस तरह याचना करते हुए देखकर उसे चूहे पर दया आ गई और उसने चूहे को छोड़ दिया। चूहा, शेर को धन्यवाद देकर वहाँ से चला गया।
lion and the mouse story in hindi काफी समय बीत गया कि एक दिन शेर अपने शिकार की तलाश मे घूम रहा था। घूमते-घूमते वह खुद ही शिकारी के जाल मे फंस गया। शेर ने जाल से निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन वह जाल से बाहर नहीं निकल पाया। हारकर शेर मदद के लिए जोर-जोर से दहाड़ने लगा। मुन्नू चूहे ने उसकी दहाड़ सुन लीऔर उसने वहाँ जाकर देखा तो शेर जाल में बुरी तरह फंसा हुआ था। lion and the mouse story in hindi उसने शेर को जाल मे फंसे हुए देखा तो वह शेर की मदद के लिए तुरंत शेर के पास जा पहुंचा और जाल को काटना शुरू कर दिया। उसने अपने नुकीले दांतो से जल्दी ही जाल को काट दिया। मुन्नू चूहे की मदद के कारण शेर जाल से बाहर निकल आया lion and the mouse story in hindi और शेर ने मुन्नू चूहे को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और दोनों अच्छे दोस्त बने।
बोध: दोस्तों!! दुनिया में किसी को छोटा-बड़ा या गरीब-अमीर ऐसा भेद-भाव ना करे, क्या जाने छोटा या गरीब भी कभी किसी के काम आ सके।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know