Moral stories / Bodh katha - चार दोस्त और शिकारी - The four friends and the hunter story in hindi
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Moral stories / Bodh katha
चार दोस्त और शिकारी
The four friends and the hunter
story in hindi
चिंदरबन के जंगल में हिरन, कौआ, कछुआ और चूहे की गाढ़ी दोस्ती थी| चार दोस्त और शिकारी एक दिन की बात है, जंगल में एक शिकारी आया और उस शिकारी ने हिरन को अपने जाल में फंसा लिया|
अब बेचारा हिरन असहाय सा जाल में फंसा था उसे लगा कि आज मेरी मृत्यु निश्चित है| इस डर से वह घबराने लगा| चार दोस्त और शिकारी तभी उसके दोस्त कौए ने ये सब देखा और उसने कछुआ और चूहे हो भी हिरन की सहायता के लिए बुला लिया|
The four friends and the hunter story in hindi वहां पर जब शिकारी आया तब कौए ने जाल में फंसे हिरन पर इस तरह चोंच मारना शुरू कर दिया जैसे कौए किसी मृत जानवर की लाश को नोंचकर खाते हैं| अब शिकारी को लगा कि कहीं यह हिरन मर तो नहीं गया|
तभी कछुआ उसके आगे से गुजरा| शिकारी ने सोचा हिरन तो मर गया इस कछुए को ही पकड़ लेता हूँ| यही सोचकर वह कछुए के पीछे पीछे चल दिया|
इधर मौका पाते ही चूहे ने हिरन का सारा जाल काट डाला और उसे आजाद कर दिया| The four friends and the hunter story in hindi तभी कछुआ उसके आगे से गुजरा| शिकारी ने सोचा हिरन तो मर गया इस कछुए को ही पकड़ लेता हूँ| यही सोचकर वह कछुए के पीछे पीछे चल दिया|
इधर मौका पाते ही चूहे ने हिरन का सारा जाल काट डाला और उसे आजाद कर दिया| शिकारी कछुए का शिकार करने ही जा रहा था कि तभी कौआ उड़ता हुआ आया और कछुए को अपनी चौंच में दबाकर उड़ाकर ले गया| The four friends and the hunter story in hindi इस तरह सभी मित्रों ने मिलकर एक दूसरे की जान बचायी|
बोध – साथ में मिलकर समज़दारी से कार्य करने से कठिन कार्य भी आसान हो जाते हैं|
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know