Moral stories / Bodh katha - हाथी और चिड़ियाँ की कहानी

Moral stories / Bodh katha हाथी और चिड़ियाँ की कहानी  The Sparrow And The Elephant चिंदरबन के जंगल में एक पेड़ पर घोंसले में चिऊ चिड़ियाँ और उसका पति काऊ दोनों एक साथ आनंद से रहते थे। कुछ दिन के बाद चिऊ ने अंडे दे दिए। दोनों बहोत ख़ुशी में थे। एक दिन काऊ चिऊ के लिए खाने का बंदोबस्त करने गया क्योंकि चिऊ अंडे से ने के लिए बैठी, वो उठ नहीं सकती थी। वही पेड़ के निचे से एक बड़ा हाथी हररोज तालाब में पानी पिने के लिए जाता था लेकिन वह बहुत बड़ा और अड़ियल होने से अजु बाजु के पेड़ पौंधो को नुकसान पहुंचता था, तभी उसे डरकर कोई उसे बोल नहीं पता था। उस दिन वह हाथी आया और चिऊ जहाँ बैठी थी वह पेड़ पर सूंड मरकर पेड़ हिला रहा था। तब चिऊ ने उसे कहा, "ओ, हाथी भैय्या कृपा करके पेड़ को नुकसान मत पहुँचाना मेरा घोंसला और उसमे अंडे है मेरे।" हाथी और चिड़ियाँ की कहानी   उसपर हाथी को बहुत गुस्सा आया उसका अहंकार जाग उठा, और चिऊ को बोला, "तुम्हारी इतनी हिम्मत के तुम मुझे बोल रही हो, इतनी पिद्दी सी होकर भी." और ऐसा कहकर उसने वह पेड़ जो जोर से हिलाया और वहां से चला गया। लेकिन हाथी ने पेड़ हिलाया उसमे चि

Moral stories / Bodh katha - तीन गाय और शेर



Moral stories / Bodh katha

गाय और शेर

Three Cows And The Lion  In Hindi

चिंदरबन के जंगल में एक हरा-भरा और ताजा चारागाह था, जिसमें तीन गायें रहती थीं, एक सफेद गाय, एक काली गाय और एक लाल-भूरी। वे अच्छी जिगरी दोस्त थी, वे हमेशा एक साथ रहती थी, एक साथ घास चरने जाती थी और एक साथ ही सोती थी, कभी अलगनहीं होती और उनमे कभी झगड़ा भी नहीं होता था। 
एक दिन ऐसा हुआ, उस रास्ते से एक लाल - भूरा रंग का शेर चरागाह से गुजरा, वह शिकार की तलाश में था और बहुत भूखा था। तीन गायों देख के खुश हुआ। लेकिन शेर उनको खा नहीं सकता था क्योंकी वे एक साथ थी। शेर वहीं पर एक कोने में बैठा रहा जब तक गाय एक दूसरे से अलग नहीं हो जाती। गाये जानती थी अगर वे एक दूसरे के साथ रहेगी तो कोई शिकारी जानवर उनका शिकार नहीं कर सकता। शेर वही चरगाह में दो-तीन दिन लेटा रहा। लेकिन तीनो गाय एक साथ रही अलग नहीं हुई, अब शेर परेशान हुआ। 
अगले दिन शेर ने एक योजना बनाई। शेर गायों के पास गया और कहा, "कैसे हो दोस्तों, सब ठीक है ना? बहोत दिन से मैं आपको याद करते आ रहा हु, लेकिन मैं काम में बहुत व्यस्त था इसलिए आप लोगों का हाल-चाल पूछने का वक्त नहीं मिला।  इसलिए मैं  आज वक्त निकालकर आपके यहाँ आया हु।" लाल-भूरी गाय ने कहा, "महाराज, आपके आने से हमारा चरागाह उजल पड़ा है। शेर ने कहा, "आपको मैंने हमेशा याद किया है आपके लिए इससे बेहतर चरागाह बनाने का आदेश दिया है।" लाल-भूरी गाय ने कहा, महाराज, सच में आपने हमारा बाहुत ख़याल किया है, हम आपकी बहुत आभारी हूँ।" लाल-भूरी गाय का शेर से बात करने पर दोनों, सफ़ेद और काली गाय नाराज हो गयी, लाल-भूरी गाय शेर की बाते क्यों मानती है। उन्हें डर लगा रहा की कही शेर उन्हें धोखा न दे। अब शेर और लाल-भूरी गाय की दोस्ती दिनों दिन बढ़ती गयी। सफ़ेद और काली गाय ने उसे बहुत समझाया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ 
एक दिन शेर ने लाल-भूरी गाय के से कहा, "तुम्हे पता है हमारे शरीर के रंग बहुत मिलते - जुलते है इसलिए हमारी मित्रता हो गयी है, लेकिन तुम्हारी वो जो दो दोस्त गाय है ना वे हमारी दोस्ती पर बहुत जलती है। सुना है, वे तुम्हे उस चरागाह से भगाने ने वाली है।" लाल-भूरी गाय को शेर की बाते मान ली, उसके मन में जहर घुल चूका था। फिर शेर ने कहा, "वो तुम्हे चरागाह से निकलने से पहले हम उनको वहां से भगाये तो कैसा होगा?" लाल-भूरी गाय ने कहा, "लेकिन ये कैसे होगा?" शेर ने कहा, "तुम काली गाय को बातो में उलझाए रखना और मैं सफ़ेद गाय को वहाँ से भगा दूंगा।" लाल-भूरी गाय मान गयी। 
अगले दिन लाल-भूरी गाय ने काली गाय को बातो में उलझाए रखा और वहां शेर ने सफ़ेद गाय को चरागाह से भगाया और दूर लेके वहां मारकर खा लिया। दो दिन हो गए, लेकिन सफ़ेद गाय का पता नहीं चला, काली गाय अब बेचैन हो गयी। अब काली गाय का की बारी थी। शेर ने मौका देख के काली गाय को भी मार डाला। 
कुछ दिन बीत गए लाल-भूरी गाय को लगता था की शेर उसे कुछ खतरा नहीं था। लेकिन वह दिन आ गया शेर दहाड़ते- दहाड़ते लाल-भूरी गाय के पास आया और कहा, "आज तुम्हारी बारी है, तुम खुद तैयार हो जाओ, मैं तुम्हें खाने जा रहा हूँ।" लाल-भूरी गाय भय और आतंक से कहा: “महाराज, हमारे रंग बहुत मिलते - जुलते है और मैं आपकी दोस्त हूं। आपने जो कहा, मैंने किया। तो आप मुझे क्यों खाना चाहते हो?" शेर ने दहाड़ते हुए कहा: "दोस्त? कैसे संभव है कि एक शेर, एक गाय के साथ दोस्ती कर सकता है? मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और हाँ मैंने दोस्ती की तुम तीनो का शिकार करने लिए।" गाय ने कहा: “महाराज, कृपया मुझे खाने से पहले दो बार माफ़ी मांगने और रोने की अनुमति दें।"  लाल-भूरी गाय ने सफेद गाय और  काली गाय की माफी मांग ली और बहुत रो लिया। बाद में शेर ने गाय पर हमला कर दिया और मारकर खा लिया।
बोध: अपने शत्रु का अचानक से मीठा संवाद, अच्छे व्यवहार और अपने जिगरी दोस्तों प्रति मन में जहर घोलने से तुरंत समझ जाना चाहिए की कुछ खतरा तो नहीं हैं?


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Moral stories / Bodh katha - शेर और चूहे की कहानी - Lion and the mouse story in hindi

Moral stories / Bodh katha - ईमानदार लकड़हारा

Moral stories / Bodh katha - चार दोस्त और शिकारी - The four friends and the hunter story in hindi